आम्रपाली कोल परियोजना के डिस्पैच ऑफिस से CBI ने दो लोगों को घूस लेते किया गिरफ्तार
सीता सोरेन के खिलाफ झामुमो में कोई उम्मीदवार नहीं
भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन के खिलाफ तो झारखंड मुक्ति मोर्चा में कोई प्रत्याशी ही नहीं है. मेरी जानकारी में झामुमो नेता स्टीफन मरांडी और नलिन सोरेन ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. हेमंत सोरेन के भी नहीं लड़ने की बात उनकी ही पार्टी के नेता कर रहे हैं. कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बनकर चंपाई सोरेन को हटाना चाहती हैं, इसलिए वह गांडेय विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगी. ऐसे में कोई उम्मीदवार नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि सीता सोरेन के सामने जो भी प्रत्याशी खड़े होंगे, उनकी जमानत जब्त हो जाएगी.तीन मामलों में पेश हुए निशिकांत
आज निशिकांत दुबे दुमका के एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में तीन मामलो में पेश हुए. इसमें एक मामला देवघर के बाबा मंदिर थाना का था. इसमें उनकी पत्नी भी आरोपी थी. जिसमें उनपर बाबा मंदिर में पंडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री के साथ विवाद का आरोप था. इस केस में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया और वे केस से बरी हो गए. दूसरा मामला मधुपुर थाना क्षेत्र का था, जहां मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में झंडा बांधने को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए छह अप्रैल की तारीख दी है, एक अन्य मामला भी आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित था. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/hearing-in-ed-case-against-former-cm-hemant-now-on-april-18/">पूर्वCM हेमंत के खिलाफ ED के केस में अब 18 अप्रैल को सुनवाई [wpse_comments_template]